cgpsc ssc and vyapam charged fees : सरकार ने कहा अब cgpsc , ssc और vyapam में फॉर्म भरने के लिए लगेगा फ़ीसcgpsc ssc and vyapam charged fees || सरकार ने कहा अब cgpsc , ssc और vyapam में फॉर्म भरने के लिए लगेगा फ़ीस
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान किया अब cgpsc , ssc और vyapam में फार्म भरने के लिए देने पड़ेंगे पैसे सरकार पर अभ्यर्थियों पर एक और प्रहार | इस फ़ीस की वजह से कई लोग फॉर्म नहीं भर पाएंगे सरकार ने कहा रेलवे के तर्ज पर फॉर्म भरने के बाद परीक्षा के बाद फ़ीस वापस किया जायेगा | क्या सच में सरकार की फ़ीस वापस करने की मनसा है क्योंकि इसके कई बड़े कारण है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है |
सरकार ने क्योंकि किया cgpsc , ssc और vyapam में फार्म भरने का फ़ीस ?
दरअसल सरकार इस बात से चिंतित है की निःशुल्क की वजह से कई अभ्यर्थियों फार्म भरते है लेकिन परीक्षा देने नहीं जाते है जिसकी वजह से सरकार को इसका भी खर्च वहन करना पड़ता है | इसकी वजह से ही छत्तीसगढ़ सरकार ने अब cgpsc , ssc और vyapam के लिए फ़ीस लेने का ऐलान किया है |

परीक्षा के बाद फ़ीस वापस
छत्तीसगढ़ सरकार ने रेलवे की तर्ज पर परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का फीस वापस करने की बात कही है | जिस प्रकार रेलवे में परीक्षा के बाद जिन्होंने भी परीक्षा दिया है उनका पैसा वापस किया जाता है | लेकिन बात सबसे ज्यादा गंभीर यही पर है क्या है यह मामला यह भी जानते है |
क्या सरकार सच में वापस करेगी फ़ीस
अब आप यह जानने ले की सरकार रेलवे के जैसे लोगो का परीक्षा शुल्क वापस करने की बात कही जा रही है | लेकिन रेलवे में कई लोगो ने परीक्षा दिलाया है लेकिन अभी तक उनका फीस वापस नहीं किया गया है यही सबसे बड़ी वजह है जिसकी वजह से यह कहा जा रहा है की सरकार परीक्षार्थियों का फ़ीस सच वापस करेगी या फिर फ़ीस वापस करने का मन नहीं है |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Political Science pepar fourth : छत्तीसगढ़ की राजनीति एवं प्रशासन का प्रश्न पत्र 2025
3.Guru Randhawa Biography : गुरु रंधावा प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार के बारे में जानिएnew innovation from China : चाइना ने विकसित किया नया तकनिक जानिए
4.new innovation from China : चाइना ने विकसित किया नया तकनिक जानिए