cg weather update | छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
cg weather update : जैसा की छत्तीसगढ़ में मानसून 30 जून से पूरी तरह से सक्रीय हो चूका है जिससे प्रदेश में भर में बारिश हो रही है | राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश हो रही है | लगातार हो रही बारिश के चले तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है प्रदेश में ठंडक का आभास हो रहा है | राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाको में दिनभर बादल छाये रहते है और रुक रुक किअर बारिश होती रहती है | बीते दिनों हुए बारिश के कारण राजधनी के तापमान में गिरावट आई है और ठंडक का अनुभव हुआ है |
cg weather update : वही मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राजधानी रायपुर , दुर्ग , भिलाई , बलौदाबाजार , भाठापारा , बिलासपुर , दंतेवाडा , सरगुजा , बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है | मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की बारिश के साथ तेज हवाए भी चल सकती है और बिजली गिरने का भी अनुमान लागाया गया है | मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज दिन भर बादल छाये रहेंगे और देर शाम के समय ताज बारिश हो सकती है | पिछले कई दिनों से प्रदेश भर का हाल यही है दिन भर बादल छाये रहते है और रुक रुक कर बारिश होती है |

cg weather update : मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार प्रदेश में मानसून 30 से जून से ही पूरी तरह से सक्रीय हो चूका है और मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रायपुर सहित दुर्ग में जमकर बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलो में भारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है | कई जगहों पर बारिश के साथ आंधी तूफ़ान आने का खतरा मौसम विभाग ने जारी किया है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.cg weather news today : जानिए प्रदेश के किन किन इलाको में हो सकती है बारिश