cg weather today | छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
cg weather today : छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित आस पास के राज्यों में मानसून अपनी विदाई के लिए तैयार है | लेकिन यह मानसून जाते जाते भी प्रदेश में जमकर तांडव मचा रहा है | प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित उसके आसपास के इलाके में जानकर बरस रहे है बादल | छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित उसके आसपास के इलाके में कल अर्थात शनिवार को जमकर बारिश हुई | और आज यानी रविवार को भी रायपुर के कई इलाको में सुबह से ही बारिश हो रही है | प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है |

cg weather today : इतना ही प्रदेश में रात भर बारिश होने के चलते रायपुर के कई इलाको में पानी भर गया है | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के अन्य कई इलाको और जिलो में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है | मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार रायपुर , बलौदाबाजार , धमतरी , गरियाबंद , महासमुदं , दुर्ग , बालोद , बेमेतरा , राजनांदगांव , , कबीरधाम , खैरागढ़ छुइखदान गंदाई , मोहला-मानपुर अम्बागढ़ चौकी , रायगढ़ , सारंगढ़-बिलाईगढ़ , बस्तर , कोंडागांव और कांकेर में हल्की बारिश होगी |
cg weather today : मौसम विभाग ने इन सभी जिलो के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है | इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज चमक की भी आशंका जताई है | मौसम विभाग ने बताया है की प्रदेश के कई जिलो में आसमानी बिजली गिरने की सभी संभावना है और इसी के चलते मौसम विभाग ने लोगो से अपील की है की बिना किसी अति आवश्यक कम के घर से बाहर न निकले | और बारिश के दौरान बे खुले स्थानों पर या पेड़ के नीचे बिल्कुल न रुके और सुरक्षित स्थानों पर रुके |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- CG News : ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़ और भाग लेने वाले को 21 लाख देगी सरकार
- Chhattisgarh Agristack Portal Registration news : इस बार धान बेचने के लिए किसानो को एग्रिस्तैक पंजीयन करना अनिवार्य करनी पड़ रही मसक्कत
- naxalite couple arrested in raipur : सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था लीडर तो जंगल से भाग कर रायपुर पहुंचे नक्सली कपल रायपुर में किराये के घर से किया अरेस्ट जानिए पूरी खबर
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश आज 10 से भी अधिक जिलो में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल
- shardiy navatri 2025 maa kushmanda pooja : आज शारदीय नवरात्री का चौथा दिन , आज होगी माँ कुष्मांडा की पूजा माँ कुष्मांडा दुःख और दरिद्रता से मुक्ति दिलाती है जानिए उनकी पूजा विधि और मंत्र