cg ration card cancellation news | छतीसगढ़ राशनकार्ड निरस्त न्यूज़
cg ration card cancellation news : भारत सरकार के एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है | इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े सभी राशनकार्ड धारको के परिवारों के सदस्यों का ई–केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना आवश्यक है |
छत्तीसगढ़ में हजारो राशनकार्ड धारको को बड़ा झटका लग सकता है | राज्य सरकार की कई परिवारों के राशनकार्ड निरस्त कर सकती है | इसकी वजह है की इस कार्ड धारको का ई-केवाईसी नही होना है | सत्यापन नही होने की वजह से ही राशनकार्ड कैंसिल किया जाने की आशंका जाहिर की जा रही है |
राशन कार्ड निरस्त होने के कारण क्या है ?
cg ration card cancellation news : दरअसल राज्य सरकार के खाद्य विभाग की तरफ से राशनकार्डो का सत्यापन कराया जा रहा है | इसके लिए ई-केवाईसी की जरुरत है | सरकारी निर्देशों के अनुसार कार्ड धारको को नजदीकी राशन दुकानों ने जाकर अपने राशनकार्ड का अनिवार्य रूप से राशनकार्ड का ई-केवाईसी किया गया था | हालाँकि इस प्रक्रिया की मियाद ख़त्म हो चुकी है | जबकि 38 लाख लोगो ने यह प्रक्रिया नही कराइ है ऐसे में अब उनके राशनकार्ड निरस्त हो सकते है |
ration card cancellation news : ऐसी आशंका जताई जा रही है | फिलहाल खाद्य विभाग ई-केवाईसी नही कराये गए राशनकार्ड के भौतिक सत्यापन में जूता हुआ है | बता दें की छत्तीसगढ़ में फिलहाल अभी 81 लाख राशन कार्ड धारक है | जबकि राशन कार्ड के हितग्राहियों की संख्या करीब 2 करोड़ 73 लाख है |

कितने लोगो का हो सकता है राशन कार्ड निरस्त
cg ration card cancellation news : गौरतलब है की भारत सरकार के एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारिक खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है | इस प्रक्रिया के सुचारू रूप से लागू करने हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े सभी राशन कार्ड धारको के परिवारों के सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है | अगर जिन्होंने ने भी यह नही किया है उनका राशनकार्ड निरस्त हो सकता है ऐसी खाद्य विभाग के और से आशंका जताई जा रही है |
cg ration card cancellation news : भारत सरकार के द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को ई-केवाईसी से छुट प्रदान की गयी है खाद्य सचिव रीना कंगाले ने जानकारी दी की राज्य की सभी उचित मूल्य की दुकानों में ई-पाऊस मशीनो के माध्यम ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है | इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा विकसित मेरा ई-केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी हितग्राहि अपने स्मार्ट फ़ोन से घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –