CG Raigarh Deforestation News : हसदेव की तरह रायगढ़ में भी अडानी उजाड़ रहा जंगल लोगो का विरोध प्रदर्शन शुरू
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) के जंगलो पर पता नहीं किसकी नजर लग गयी है एक के बाद एक जंगल के काटने के आदेश दिए जा रहे है | अगले साल ही हसदेव जंगल को काटा जा रहा था यह कहकर की वहां पर कोयला खदान होगा | और आज वर्तमान में अडानी कंपनी के माध्यम से फिर से छत्तीसगढ़ के जंगलो (CG Raigarh Deforestation) को काटा जा रहा है |
रायगढ़ खबर : Raigarh news
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगलो पर इस बार अडानी की नजर पड़ी है | हसदेव जंगल उजाड़ने के बाद जब उस पर रोक लगी तो अब रायगढ़ के जंगलो (Raigarh Deforestation News ) पर कब्ज़ा जमाना चाहता है | यह बहुत बड़ी खबर है अभी तो इसकी कटाई भी शुरू कर दी गयी है और कई हजार पेड़ अभी से काट दिए गए है | इसका विरोध करने के बावजूद पेड़ काटे जा रहे है और वहां पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है|

CG Raigarh Deforestation News : रायगढ़ का जंगल (Raigarh forest news) जो की ऊँचे ऊँचे सघन वृक्षों से पहचाना जाता है और जहाँ पर सराई जैसे राजकीय पेड़ है वहां पर कोयले खदान बनाने के नाम पर अडानी जंगल के पेड़ को कटवा रहे है | यह बहुत निंदनीय है | इस चीज पर और बड़ा हंगामा तब शुरू हुआ जब वहां (raigarh news) के आस-पास के गाँव वालो ने कहा की उन्होंने ग्राम सभा में इसकी परमिशन नहीं दी और पेड़ काटना शुरू कर दिया |
जंगल काटे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
CG Raigarh Deforestation News : इसको लेकर वहां विपक्ष के नेता जैसे दीपक बैज और वहां के विधायक , तहसीलदार सब गए और वहां के अधिकारी जो पेड़ कटवा रहे थे उनसे पूछताछ किये | अधिकारीयों को फटकार लगे गयी की बिना ग्राम सभा के अनुमति से कैसे पेड़ काट सकते है वहीँ तहसीलदार को भी फटकार लगायी गयी वे कैसे काम कर रहे है | यह बहुत गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए और पेड़ काटना बंद होना चाहिए | यह सब वहां के लोगो का कहना है |
For The Adani, By The BJP
In Raigarh, #Chhattisgarh, 1500 Green Trees were ruthlessly Cut Down for #Adani‘s Profits.
The #BJP Government also ignored the NGT order.Itna Sannata Kyun Hai❓
Media 🤐 IT Cell 🤐 Activities 🤐#adanigreen #ModiDisaster #RathYatra2025 #Odisha… pic.twitter.com/YUINjSJtuz— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) June 27, 2025
आखिर कब तक ऐसे व्यापार के चक्कर में पेड़ काटे जायेंगे | पेड़ एक बार कट गए और वहां बड़ी खदान शुरू हो गयी तो वापस जंगल नहीं बन सकते | इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा अगर कोयला आवश्यक है और खदान शुरू करना ही है तो उसके लिए कुछ आवश्यक जगह का चुनाव करले और वहां पर शुरू करे ऐसे किसी बड़े जंगल को सीधे काट देना सही नहीं है | यह रुकना चाहिए ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
2.bilaspur sucide news : दो सुसाइड नोट लिखकर फंदे में झुला सस्पेंड पटवारी
3.cg weather update : छत्तीसगढ़ के इन इलाको में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने दी जानकारी