CG Kharora Nalwa Mines Protest : रायपुर से लगे करीब 6 गाँव के लोग नलवा खदान को लेकर कर रहे भारी विरोध आत्मदाह करने को तैयार….
CG News : राजधानी रायपुर (Raipur news) से लगे खरोरा के आस-पास करीब 6 गाँव है जो नलवा सीमेंट प्लांट लगने को लेकर जमकर विरोध (CG Kharora Nalwa Mines Protest ) कर रहे है | खरोरा के पास मोतिमपुर में यह सीमेंट लगाने की सुचना है | इसकी वजह से करीब 6 गाँव प्रभावित होंगे |इसके विरोध (Kharora Nalwa Mines Protest) में सभी ग्रामवासी मिलकर जमकर विरोध कर रहे है और धरने पर बैठ गए है |

ग्रामीणों का विरोध
CG Kharora Nalwa Mines Protest : ग्रामीणों का कहना है अगर यहाँ खदान खुलेगी तो भारी विस्फोट भी होगा जिससे कम्पन्न अधिक होगा और उनके घरो की नींव हिलेंगी जिससे घरो के तबाह होने की सम्भावना अत्यधिक होगी | इससे वहां भारी और बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ भी चलेंगी जिससे आवागमन भी बाधित होगा |

Kharora Nalwa Mines Protest : आज याने की 25 जुलाई को इसकी जनसुनवाई होनी है | इस खदान (Kharora Nalwa Mines ) की वजह से पचरी गाँव, छडिया, मन्धैपुर , नहरडीह , मोतिमपुर और आलेसुर गाँव शामिल है जो की इससे प्रभावित होंगे | इसी को लेकर पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा ने कहा की सुबह से ही सभी लोग जनसुनवाई स्थल पर जमा हुए है | इसको लेकर वे भारी विरोध कर रहे है और आत्मदाह करने की बात वहां उपस्थति सैकड़ो लोगो ने कही |
6 गाँव होंगे प्रभावित
Kharora Nalwa Mines Protest News : अभी बारिश का मौसम है और इस बारिश में भी 6 गाँवों के करीब 900 से अधिक लोग विरोध अरु नारेबाजी कर रहे है | खबर है की 1100 एकड़ जमीन पर खदान बनने वाली है इससे करीब 55 हजार लोग प्रभावित होने की खबर है | मोतिमपुर में जनसुनवाई होनी है और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है | इसी के साथ वहां पुलिस फ़ोर्स भी तैनात कर दिए है |
आखिर क्यों ?
जहाँ एक और आजकल घर, जंगल,और जमीन बचने को लेकर आम जनता सामने आ रहे वाही दूसरी और सर्कार और उद्योगपति इसे तबाह करने की फ़िराक में लगे है | पैसो की लालच ने उसके मन को काबू कर लिया है | अगर ऐसे ही पर्यावरण को तबाह करते जायेंगे तो एक समय ऐसा आयेगा जब यहाँ इन्सान ही नहीं रहेंगे |
वहां के लोगो का कहना है की उनके जीविका का सबसे बड़ा माध्यम कृषि है | अगर वहां खदान खुलेंगे तो वे कैसे करेंगे ? जीवनयापन कैसे चलेगा | इन्हीं सब वजहों के कारण वे इसका विरोध कर रहे है |
ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
3.Minimata Mahtari Saving Scheme : मिनी माता महतारी जतन योजना के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकरी