CG Job News : युवाओ के लिए होने जा रहा है 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,175 पदों पर की जाएगी भर्ती
CG Job News : छत्तीसगढ़ में 23 सितंबर को आयोजित होने वाला है प्लेसमेंट कैंप(Latest CG Jobs) इस कैंप में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और CCTV ऑपरेटर के 175 पदों पर युवाओ को मिलने वाला है मौकरी का मौका लेकिन इस अवसर का वही लाभ ऊचा सकता है जो अपने सही दस्तावेज के साथ उम्मीदवार उपस्थित होगा |
Dantewada Placement Camp
दंतेवाडा जिले के जो भी युवा रोजगार(Chhattisgarh Job Alert) की तलास कर रहे है उनके लिए एक सुनहरा मौका या अवसर सामने आया है | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार(Chhattisgarh Vacancy) मार्गदर्शन केद्र दंतेवाडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 सितंबर दिन मंगलवार को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कारली में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है | यह आयोजन कॉलेज में सुबर 11 बजे से शुरू हो कर शाम 3 बजे तक ख़त्म हो जाएगा |
175 पदों पर युवाओ को भर्ती का मौका
इस प्लेसमेंट कैंप(Latest CG Jobs) में केपस्टोन फैसिलिटी मैंनेजमेंट लिमिटेड, एनएसडीसी हैदराबाद की ओर से विभिन्ना पदों के लिए भर्ती की जाएगी है |

- सिक्यूरिटी गार्ड – 150 पद
- सुपरवाइजर – 20 पड़
- सीसीटीवी ऑपरेटर – 5 पद
- सभी पदों को मिलाकर 175 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी |
आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्र
- एक सेट फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
निःशुल्क आयोजन
जिला रोजगार(Chhattisgarh Job Alert) एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केद्र की ओर से यह बताया गया है कि यह प्लेसमेंट कैंप(Latest CG Jobs) पूरी तरह निःशुल्क है | इस रोजगार(Chhattisgarh Vacancy) आयोजन में उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा |
स्थानीय युवाओ के लिए सुनहरा अवसर
दंतेवाडा समेत आसपास के क्षेत्रो के युवाओ के लिए यह प्लेसमेंट कैंप(Latest CG Jobs) रोजगार(Chhattisgarh Job Alert) पाने का एक बड़ा मौका है स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होने से युवाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
5. SSC MTS Vacancy 2025 : एसएससी MTS में निकली है भर्ती योग्यता सिर्फ 10 वी पास जल्द करे आवेदन