cg govt change in electricity plan | बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव
cg govt change in electricity plan : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में सितम्बर के महीने का बिजली बिल आते ही उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बाद गया है | करीब साढ़े 3 लाख उपभक्ता ऐसे है जिनका बिजली बिल पहले की तुलना में बढ़कर आया है | बता दें की रायपुर में लगभग चार लाख उपभोक्ता है जिनमे से अधिकांश की खपत 100 यूनिट से ज्यादा होती है | पहले राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभक्ताओ को आधा बिल ही चुकाना पड़ता था |

cg govt change in electricity plan : मगर खपत 400 यूनिट तक भी होती तो तो उसका भुगतान आधा ही करना पड़ता था और 400 यूनिट से ऊपर जितनी भी खपत होती थी उसपर ही पूरा बिल अलग से जुड़ता था | इस व्यवस्था से हर शहर के परिवारों को बड़ी रहत मिलती थी लेकिन अब नियमो में बदलाव कर दिया गया है | नई व्यवस्था के अनुसार केवल 100 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभक्ताओ को इस बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलेगा | यानी अगर खपत 101 यूनिट भी होती है तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा |
cg govt change in electricity plan : इस बदलाव का सीधा असर लगभग साढ़े तीन लाख उपभक्ताओ पर पड़ेगा जिनके यहाँ पर बिजली की खपत 100 यूनिट से अधिक होती है | इसका नतीजन यह हुआ की बिजली बिल लगभग अब दोगुना हो गया है | बिजली बिल बढ़ जाने से उपभोक्ताओ में नाराजगी और असंतोष देखने को मिल रहा है जिन परिवारों का मासिक खर्च पहले से महंगाई के कारण बढ़ा हुआ था अब उन्हें बिजली बिल का अतिरक्त बोझ उठाना पढ़ रहा है | लोगो का कहना है की महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है लेजिन सैलरी हर साल पांच सौ हजार रूप में बढाए तो बहुत है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें और अपने किसी भी तरह के काम या बिजनेस को ऑफलाइन तो ऑनलाइन ले जाने या प्रमोशन के लिए अवश्य सम्पर्क करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 20 से जायदा जिलो में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम
- chhattisgarh rajyapal shikshak samman 2025 : छत्तीसगढ़ के कुल 64 शिक्षको का आज राजभवन में होगा सम्मान राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथो प्राप्त करेंगे गौरव पढ़िए सभी नाम
- Bilaspur poojari murder case : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित मंदिर में पुजारी को काट डाला , पुजारी की खून से लतपथ मिली लाश जानिए क्या है पूरा मामला
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई अन्य जिलो में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- no helmet no petrol in raipur : अब एक सितम्बर से बिना हेलमेट वालो को नही मिलेगा पेट्रोल जानिए क्या है पूरी खबर