cg coal scam | छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला
cg coal scam : प्रदेश के घोटालो के इस दौर में हुए के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में अब सीबीआई के एंट्री हो चुकी है सरकार ने इसके लिए औपचारिक मंजूरी दे दी है | सिंडीकेट बनाकर की जा रही थी वसूली |छत्तीसगढ़ राज्य की साय सरकार ने इस घोटाले को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए इसकी मामले की सीबीआई जाँच को औपचारिक मंजूरी दे दी है |
cg coal scam : गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है | दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम की धारा 6 के तहत सीबीआई को छत्तीसगढ़ राज्य में अवश्यक जाँच के लिए अधिकार दिए गये है | राज्य पुलिस मुख्यालय की CID शाखा ने सभी SP और रेंज IG कप अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है |

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला ED जाँच (Coal scam ED investigation)
cg coal scam : अभी इस मामले की जाँच ED और EOW की टीम कर रही थी | जानकारी के अनुसार इस मामले में आज ही EOW ने ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी नवनीत तिवारी को EOW ACP ने गिरफ्तार किया है पिछले कई महीनो से EOW आरोपी की तलाश कर रही थी | EOW में बताया की नव्बीत पर अवैध कोल लेवी वसूली और अवैध धनराशि के निवेश की प्लानिंग में संलिप्त पाया है | आरोपी साल 2022 से ED की छ्पेमारी के बाद से फरार चल रहा था |
Chhattisgarh coal scam latest news : कोयला घोटाला मामले में मुख्य आरोपी सूर्यकान्त तिवारी अभी भी जेल में है निलम्बित आईएस अधिकारी रानू साहू समीर विश्नोई , सौम्या चौरसिया , रजनीकांत तिवारी , वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक को बेल मिल गयी है जो अभी छत्तीसगढ़ से बाहर है | दावा किया गया है की छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला किया गया है इस मामले में कुल 36 लोगो पर FIR दर्ज किया गया है | ED का आरोप है की कोयले के परिचालन , ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने सहित कई तरीको से करीब 570 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध तरीके से वसूली की गयी है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |