CG CM Gramin bus suvidha yojana : छत्तीसगढ़ ग्रामीण बस सुविधा योजना के तहत ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रो में परिवहन की सुविधा देती है सरकार
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कई गाँव ऐसे भी है या ऐसे कई दुर्गम क्षेत्र भी है जहाँ कोई परिवहन सुविधा नहीं है | याने की वहां आने-जाने के लिए कोई बस सुविधा उपलब्ध नहीं है | इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में एक योजना (CG Yojana 2025) निकाली है जिसका नाम है मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना (CG CM Gramin bus suvidha yojana) |

CG CM Gramin bus suvidha yojana : यह छत्तीसगढ़ सरकार (CG GOVT ) की एक जनकल्याणकारी एक परिवहन योजना है | यह उन क्षेत्रो में यातायात को आसान बनाती है जहाँ कोई भी परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है | इससे (Chhattisgarh New Yojana 2025) इन क्षेत्रो के वासियों के लिए यातायात आसान हो जाएगी |
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना का उद्देश्य
1.इस योजना (CM Gramin bus suvidha yojana) का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रो के वासियों के लिए सस्ती, सुलभ और सुरक्षित बस सेवा प्रदान करना है |
२.इससे विद्यार्थियों , महिलाओ ,बुजुर्गो और किसानो को आवागमन की सुविधा मिलेगी
3.इससे ग्रामीण जनता की आसानी से शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक एवं कार्य तक पहुँच होगी |
4.इससे दूरस्थ क्षेत्रो को शहरी केन्द्रों में एवं सरकारी कार्यालयों में पहुँच आसानी होगी आदि |
छूट की सुविधा
1.स्कूल एवं कॉलेज छात्राओं के लिए आवश्यक दस्तावेज जिनमे उनका परिचय पत्र शामिल है इसके अनुसार छूट मिलेगी |
२.वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 प्लस हो उनको ID प्रूफ जैसे आधार कार्ड के तहत30 -35 % तक छूट मिलेगी |
3.महिलाओ को भी कुछ मार्गो के लिए छूट मिलेगी |
4.जो भी विकलांग या दिव्यान्गजन है उनको आंशिक या पूर्ण किराये में छूट मिलेगी |
आवेदन प्रक्रिया
1.ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत में सचिव या सरपंच से आवेदन प्राप्त कर सकते है
२.जनपद स्तर पर जनपद पंचायत कार्यालय से आवेदन भर सकते है
3.जिला स्तर पर जिला पंचायत या जिला परिवहन विभाग से भर सकते है |
4.उसके बाद जिला परिवहन अधिकारी से मार्ग की स्वीकृति एवं अनुमति लेना जरुरी है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-