cg bijli bill mahanga : छत्तीसगढ़ में होगा अब बिजली बिल महंगा बिजली बिल की मार झेलेगी जनता | बिजली बिल महंगा
cg bijli bill mahanga : छत्तीसगढ़ में बिजली होने वाला है महंगा ,सरकार ने किया बिजली बिल में वृद्धि | छत्तीसगढ़ में बिजली बिल का नया नियम होगा लागू देखे कितना होने वाला है महंगा सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना में की कटौती | पहले बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में 400 यूनिट पर बिल हाफ योजना लागू होता था लेकिन अब सिर्फ 100 यूनिट पर ही बस मिल पायेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ | आइए जानते है छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा बिजली बिल के नए नियम जारी किया गया है क्या है जाने |
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा जारी किया दिशा निर्देश (cg electricity haff yojna )
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा पर छूट दी जाती थी जो अब सिर्फ 100 यूनिट पर ही मिलेगा छूट |
- हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट को घटा कर 100 यूनिट कर दिया गया है जो अगस्त 2025 से ही लागू हो गया है |
- इस नए नियम के अनुसार यदि आपका बिजली खपत 100 यूनिट से अधिक हो तो आपको 50 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं मिल पायेगा |
- पहले बीपीएल/एपीएल को एकल बत्ती वालो का बिजली बिल 100 रूपये या 50 रूपये आता था वो भी अब बाकि उपभोक्ताओं की तरह ही आयेगा |
धीरे धीरे सरकार सभी चीजों को महंगा करती जा रही है , बहुत से चीजें जो सस्ती थी और फ्री थी वे अब महंगा हो गया है और जनता को महँगाई की मार झेलना पढ़ रहा है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |