cg balodabazar news | बलौदाबाजार दर्दनाक हादसा
cg balodabazar news : बारिश के लगते ही जहरीले जीवो की संख्या बढ़ने लगी है और जगह जगह से इससे लोगो को नुकसान होने की खबर सामने आ रही है और ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आई है जहाँ पर ग्राम ठाकुरदिया में अपने घर के जमीन पर सो रहे माँ और बेटी को जहरीले सांप ने काट लिया इससे माँ और बेटी दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी | इस घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है |

cg balodabazar news : मिली जानकरी के अनुसार बलौदाबाजार जिले कसडोल थाना के अंतर्गत ग्राम ठाकुरदिया में एक बहुत ही गरीब परिवार निवास करता था जिसके बॉस बारिश से बचने के लिए छत तो है लेकिन सोने के लिए चारपाई नही है जिसकी भारी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी | जानकरी के अनुसार जब रात को पूरा परिवार हर दिन की भांति आराम से जमीन पर सोया था लेकिन उन्हें अनदजा नही था की आज उनके जीवन की आखरी रात होगी | जहरीला सांप काल बन कर आयेगा और काट लेगा |
cg balodabazar news : जब मृतिका सतवती और उसकी पुत्री देविका पारथी को सर्प दंस की जानकरी हुई और हालात बिगड़ते देख परिजनों से तुरंत ही उन्हें कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया लेकिन इलाज के दौरान मासूम देविका की मौत हो गयी | गंभीर हालात में सतवती को जिला अस्पताल पंहुचाया गया लेकिन वहां पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया | पुलिस मामले की जाँच कर रही है और शवो को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
वर्षा के मौसम में सतर्क रहना बहुत ही आवश्यक है संभव हो तो जमीन पर कभी न सोये और सर्प दंस की स्थिति में तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे | समय पर इलाज से जीवन को बचाया जा सकता है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –