BSNL 4G Network Launch 2025 : बीएसएनएल अब चलेगा 4G स्पीड से प्रधानमंत्री मोदी ने किया लांच अब होगी जिओ,एयरटेल की छुट्टी हर गाँवो में पहुंचेगी 4G डेटा स्पीड
BSNL 4G Network Launch 2025 : मोबाइल डेटा यूजर को अब बड़ी राहत मिलने वाली है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2025 को बीएसएनएल का 4G नेटवर्क (PM Modi inaugurates BSNL’s ‘swadeshi’ 4G network from Odisha) किया लांच | इसका नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है | बीएसएनएल के नए 4g (BSNL 4G Network Launch 2025) सर्विस के लांच होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से संचालित हो रहे है |

इससे भारत के यूजर को काफी मदद होने वाली है | क्योंकि अधिकतर लोग आज के समय में बढ़ते रिचार्ज प्लान से परेशान हो गए है | और अब बीएसएनएल के 4G (BSNL 4G Network Launch) होने से अधिकतर लोग इसकी तरह आयेंगे | जिससे रिचार्ज प्लान तो सस्ता मिलेगा ही साथ ही अब हर गाँव तथा दूर इलाको में भी 4G नेटवर्क मिलेगा |
लेकिन अभी भी यह जिओ और एयरटेल जैसे बड़े टेलिकॉम कंपनी से पीछे ही है | क्योंकि अभी भी भारत में इन दोनों कंपनी का दबदबा है | और इनके नेटवर्क स्पीड भी अधिक है | इसलिए अभी बीएसएनएल को थोडा समय लग सकता है | क्योंकि जिओ और एयरटेल 6G की ओर बढ़ चले है | इसलिए बीएसएनएल को चाहिए की वह भी तेजी से अपना इंटरनेट स्पीड को अपडेट करे |
गांव-शहर अब तेज 4G इंटरनेट मिलेगा
PM unveils BSNL’s swadeshi 4G network : बीएसएनएल (BSNL) ने खुद की 4G टेक्नोलॉजी डेवलप की है | जो एकदम देशी है | इसे 98,000 जगहों पर लगाया जा रहा है | इससे गांव-शहर सभी जगह तेज 4G इंटरनेट मिलेगा |
5G में आसानी से अपग्रेड हो सकेगा
BSNL 4G Network : BSNL का ये स्वदेशी 4G स्टैक 5G में आसानी से अपग्रेड हो सकेगा | ये क्लाउड-बेस्ड और फ्यूचर-रेडी डिजाइन वाला नेटवर्क है | मतलब सॉफ्टवेयर अपडेट से ही यह सीधे 5G पर शिफ्ट हो सकेगा |
BSNL के कस्टमर
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के जुलाई 2025 के आंकड़ों के अनुसार, BSNL और MTNL के लगातार सब्सक्राइबर कम होते जा रहे है | जुलाई में BSNL के 1.01 लाख ग्राहक कम हुए है | अभी पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम कंपनियों का मार्केट शेयर 8% से भी कम हो गया है |
रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने जुलाई में सबसे ज्यादा 4.83 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े | एयरटेल ने जुलाई में 4.64 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इससे ये दोनों टेलिकॉम कंपनी पर निर्भरता कितनी अधिक होगी | इसी निर्भरता को कम करने के लिए भारतीय सरकार बीएसएनएल 4G लेकर आई है |
ऐसे ही हर खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे :- sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
1.Gyan Bharatam Mission Explained : ज्ञान भारतम मिशन क्या है और यह मिशन किस पर आधारित है जानिए
2.Why is Chandrashekhar Azad called Ravana :चंद्रशेखर आज़ाद को रावण क्यों कहा जाता है ?
3.Ladli Behna Yojana: लाडली बहन योजना में काटे गए पात्र महिलाओं के नाम ,चल रहा फर्जीवाड़ा का खेल