BSF Constable Vacancy 2025 Details : बीएसएफ ने हवलदार और हेड कांस्टेबल के पद पर निकाली भर्ती 10 वी पास कर सकते है आवेदन वेतन 70 हजार…
BSF Constable Vacancy 2025 : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओ के लिए एक अच्छी खबर आई है | जो अभ्यर्थी आर्मी में जाने की चाहत रखते है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है | BSF (border security force) याने की सीमा सुरक्षा बल (BSF Constable Vacancy 2025 ) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है |

BSF Constable Vacancy 2025 Details : BSF ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पद (BSF Constable Vacancy Post) के लिए 3588 पदों पर भर्ती निकाली है | इसमें पुरुष के लिए 3406 और महिलाओ के लिए 182 पद शामिल है | इसको लेकर BSF(BSF Constable Vacancy 2025 Details) ने 22 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया | पद का नाम कांस्टेबल ट्रेड्समैन है | इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है |
योग्यता : Qualification
1. इसके लिए (BSF Constable Vacancy) न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास है |
2.और इसी के साथ आईटीआई (NCVT / SCVT ) प्रमाण पत्र होना चाहिए
शारीरिक योग्यता
पुरुष –
1.ऊंचाई – 165 सेमी
2.सीना – 75-80
महिला
1.ऊंचाई – 155 सेमी
आयु सीमा : Age Limit
1.न्यूनतम उम्र – 18 साल होना चाहिए
2.अधिकतम उम्र – 25 साल
3.अरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाती है |
चयन प्रक्रिया : Selection Process
1.शारीरिक परिक्षण होगा
2.लिखित परीक्षा होगी
3.दस्तावेज सत्यापन होगा
4.उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा
वेतन : Salary
इसके लिए (BSF Constable ) आपको 21700 – 69100 प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा |
आवेदन शुल्क : Fees
1.सामान्य / ओबीसी /EWS के लिए फीस – 100 है
2.SC /ST /PWD के लिए निःशुल्क है |
आवेदन प्रक्रिया : Application process
1.सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट www.bsf.gov.in पर विजिट करे |
2.अब आपको पंजीयन करना होगा , रजिस्ट्रेशन के बाद पासवर्ड के जरिये लॉग इन करे
3.उसके बाद इस वैकेंसी वाले ऑप्शन में जाकर अप्लाई पर क्लिक करे
4.उसके बाद जो भी जानकारी मांगे उसे भरे और दस्तावेज अपलोड करे जैसे 10 वी मार्कशीट ,आधार कार्ड अन्य
5.अंत में फॉर्म को सबमिट करे
6.उसके बाद फीस जमा करके इसका प्रिंट निकल ले |
ऐसे ही नए – नए जॉब से सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.RPF DG Sonali Mishra : रेलवे पुलिस फ़ोर्स की पहली महिला DG बनी सोनाली मिश्रा देखिये पूरी खबर