bilaspur news | बिलासपुर छात्रा से ठगी
bilaspur news : बिलासपुर से एक बार फिर से बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है जिसमे एक वित्तीय सलाहकार ने युवतियों के साथ ठगी की और उन पर शारीरिक शोषण के लिए दबाव बनाया | छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्राओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है | जिसमे आरोपी साहिल गाँधी ने खुद को एक मोटिवेशनल स्पीकर बता कर दोबो युवतियों को अपने झासे में लिया और शेयर मार्किट में लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे ले लिए | और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने लगा यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है |
bilaspur news : पैसे निवेश के बाद लाभ नही तो दोनों छात्राओं ने अपने पैसे वापस मांगे तब आरोपी ने होटल में बुलाकर उन्हें शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाव बनाया | वही दूसरी छात्र ने भी अपने पैसे वापस मांगे तो उनसे भी वह आरोपी अश्लील बाते करने लगा | जिसके बाद आरोपी से परेशान होकर दोनों छात्राओं ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी | आरोप एक निजी कम्पनी में वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य करता था |

bilaspur news : इस पुरे कांड की शुरुआत के बारे में सरकंडा थाना के प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया की 22 वर्षीय छात्रा कॉलेज में पढाई करती है | कॉलेज में एक सेमीनार के दौरान उसकी पहचान हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले साहिल गांधी से हुयी वह अपने परिवाए के साथ बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर इंद्रा कोलोनी में किराये के मकान पर रहता था | 16 जनवरी साल 2025 को साहिल ने एक शासकीय कृषि महाविद्यालय में एक सेमीनार आयोजित किया था |
bilaspur news : जहाँ पर उसने खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताया | वर्तमान में वह इसान तिवारी के फार्म में वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य करता था | सेमीनार के बाद उसने छात्राओं से संपर्क कर उनका मोबाइल नंबर लिया और एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया बाद में उसने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं से संपर्क किया और निवेश के एवज में एक लाभदायक रिटर्न देने का झांसा दिया उनसे एमआई लाइफस्टाइल कंपनी में पैसे निवेश करवाए | आरोपी ने छात्राओं को शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने को कहा |
bilaspur news : उसकी बातो में आकर युवती और उसकी सहेलीयो ने भी निवेश किये पीड़ित छात्रा ने 18 हजार रुपये निवेश किये थे | पैसा लगाने के बाद भी उन्हें फायदा नही हुआ तब उसने अपने पैसे वापस मांगे इस पर साहिल गांधी ने उसे के होटल में बुलाया और कहा की उसे शरीरिक सम्बन्ध बनाने पर ही उसे पैसे वापस मिलेंगे डर के मारे छात्रा वहां से वापस घर आ गयी | कुछ समय बाद यह बात छात्रा ने अपनी एक सहपाठी को बताया तो उसने भी बताया की साहिल ने उनसे 5000 रुपये निवेश करवाए है |
जब उसने भी उससे पैसे मांगे तो आरोपी उससे अश्लील बाते करने लगा परेशान होकर छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया | इसके बाद दोनों छात्रा ने मिलकर साहिल गाँधी के खिलाफ पुलिस में कंपलेट कर दी और पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
5.sivani murder case : सिवनी के 6 और 9 साल के 2 भाइयो की गला रेत कर हत्या जानिए क्या है पूरी खबर