bike accident in pendra | रोड एक्सीडेंट से 3 लोगो की मौत
bike accident in pendra : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है | छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग अलग जिलो में आये दिन हो रहे सडक हादसों के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे है तो कई गंभीर रूप से घायल हो रहे है | लगातार हो रहे सड़क हादसो के बिच छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले के पेंड्रा में के भीषण हादसा हुआ है इस हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है |

bike accident in pendra : मिली जानकरी के अनुसार यह भीषण हादसा पेंड्रा के गौरेला थाना क्षेत्र में हुआ है इस हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और 1 व्यक्ति के हालत गंभीर बताई जा रही है | मिली जानकरी के अनुसार बाइक बहुत ही तेज रफ़्तार में थी और तेज रफ़्तार के में होने की वजह से युवक बाइक पर नियंत्रण नही रख सका और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी | इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगो की मौके पार ही मौत हो गई | और के अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है |
bike accident in pendra : हादसे की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस में भी मौके पर पहुंची और घयलो को अस्पताल में भर्ती कराया उन्हें इलाज के लिए जिला अपताल भेजा गया | वही पुलिस में तीनो मृतको की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | हर इसं इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है | इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए सभी जागरूक होने पड़ेगा और नशे की हालत में या तेज वाहन चलने से बचे और सभी ट्राफिक नियमो का पालन करें –
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –