sujhaw24.com

bhart band : कल रहेगा पूरा भारत बंद जाने इसके पीछे का कारण

bhart band
bhart band

bhart band | कल रहेगा पूरा भारत बंद

 

bhart band : भारत देश दुनिया का सातवा सबसे बड़ा देश | जहाँ पर कभी भी प्रगति का कार्य नही रुका है | लेकिन कल भारत की प्रगति पर एक दिन का विराम लगने वाला है | कल पुरे देश में भारत बंद का आवाहन किया गया है | कल अर्थात 21 अगस्त को भारत की हर दूकान बड़े बड़े होलसेल की दुकाने सभी बंद रहेगी | कल के दिन किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नही दी गयी है |

भारत का यह आवाहन पुरे भारत को किस तरह से प्रभावित करती है और भारत की सरकार पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह देखना होगा | कल के दिन ट्रेनों के भी पहिये थम जायेंगे | भारत बंद का असर सरकार और सुप्रीमकोर्ट पर क्या पड़ेगा यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा की क्या सुप्रीमकोर्ट अपना फैसल बदलेगा ?

सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार को भारत के SC/ST  के आरक्षण पर फैसला सुनाते हुए क्रीमीलेयर बनाने की अनुमति दे दी है | और ऐसा कहा जा रहा है इस चीज़ की वास्तव में जरुरत है | लेकिन सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समीति ने  bhart band  का आवाहन कर दिया अब देखना यह होगा की क्या सुप्रीमकोर्ट अपना फैसला बदलती है या नही |

क्यों रहेगा कल भारत बंद

मंगलवार को भारत के सुप्रीमकोर्ट ने SC/ST  आरक्षण पर फैसला सुनाते हुए भारतीय सुप्रीमकोर्ट ने क्रीमीलेयर बनाने की अनुमति दे दी है | इस विषय पर भारतीय सुप्रीमकोर्ट कोर्ट ने कहा की जिसको असल जरूरत है उन्हें इस आरक्षण में सबसे पहले प्राथमिकता मिलनी चाहिए और इसी फैसले पर भारत की आरक्षण बचाओ समिति ने सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले को वापस लेने के लिए भारत बंद का आवाहन कर दिया और देश भर में आन्दोलन करने का निर्णय लिया है |

कल रहेगा पूरा भारत बंद
कल रहेगा पूरा भारत बंद

जाने वास्तव में क्या है सुप्रीमकोर्ट का फैसला ?

मंगलवार को भारतीय सुप्रीमकोर्ट ने SC/ST आरक्षण में फैलसा सुनाते हुए इस आरक्षण में क्रीमीलेयर बनाने की अनुमति दे दी है | और सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए कहा की SC/ST जाती और जनजातियो का एक सामान वर्ग नही है | इसमें कुछ जनजाति या जाति अधिक पिछड़ी हुयी हो सकती है | उदहारण के लिए सीवेज की साफ़ सफाई करने वाले बुनकर का कम करने वाले |ये दोनों जी जातियां SC में आती है लेकिन ये दोनों जातियां बाकियों से अधिक पिछड़ी हुयी है | और इन जातियों के उत्थान के लिए राज्य सरकारें SC/ST आरक्षण का वर्गीकरण कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है |

भारत बंद को राजनितिक पार्टियों का भी मिला समर्थन

कल अर्थात 21 अगस्त को भारत के आरक्षण बचाओ समिति की और से  bhart band का आवाहन किया गया | और पुरे भारत ने SC/ST वर्ग के लोग आन्दोलन करने जा रहे है | यह भारत बंद का निर्णय मंगलवार को सुप्रीमकोर्ट के द्वारा SC/ST आरक्षण को लेकर सुनाये गये फैसले को वापस लेने के लिए किया गया है | और इस फैसले को बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो , भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद , भारत आदिवासी पार्टी मोहन लाल रोत का भी समर्थन प्राप्त है |

21 अगस्त को क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

21 अगस्त को दलित समुदाय के द्वारा  bhart band का आवाहन किया गया है | इस दौरान राज्यों के पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रखा गया है | 21 अगस्त को पुरे भारत में सभी सार्वजनिक परिवन सेवा , और कुछ निजी दफ्तर बंद किये जा सकते है | 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी एमर्जंसी सेवा जारी रहेगी | सरकारी दफ्तरों के बंद रहने के सम्बन्ध में अभी कोई भी आदेश नही आया है | बैंक भी खुले रहेंगे ऐसा माना जा रहा है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरो के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

ये भी पढ़ें – 

1.earthquake in kashmir : जम्मू कश्मीर में महसूस किये गये भूकम्प के झटके जाने पूरी खबर

2.happy rakshabandhan , raksha bandhan wishsh : भाई और बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन

3.casteism in india : जातिवाद समझे और जाने देखे इसकी वास्तविकता

4.raksha bandhan 2024 muhurat : रक्षाबंधन 2024 जाने इसके बारे में पूरी जानकरी

5.jatmai waterfall : छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल जतमई झरना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top