Bharat ka Internet : अब बिना मोबाइल नेटर्वक लगेगी कॉल, चलेगा इंटरनेट, ISRO जल्द ही ब्लाक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट लोंच करेगा |
Bharat ka Internet : ISRO जल्द ही ब्लाक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट लोंच करेगा | यह 6500 किलोग्राम का होगा और इसे एलवीएम-3-एम5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा | दुनिया के सभी देश हाईस्पीड डेटा और कॉल कनेक्टिविटी को बेहरत बनाने की ओर काम कर रहे है | इसी को ध्यान में रखते हुए भारत ने भी इस ओर अपना कदम उठाया है |
Indian Space Research Organisation
Indian Space Research Organisation (ISRO) – अंतरिक्ष में एक ऐसा सैटेलाईट भारत भेजने वाला है, जो धरती से अंतरिक्ष के बीच कनेक्टिविट बनाए रखेगा | इस सैटलाइट के जरिए हाई स्पीड डेटा को एक्सेस करने में मदद मिलेगी | इसकी मदद से दुनिया भर की टेलीकाम कंपनिया 3G, 4G, और 5G सर्विस उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी |
ब्लाक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट
अंतरिक्ष में जल्द भेजी जाएगी ब्लाक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने यह बताया है कि भारत जल्द ही अमेरिका के एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लाक-2 ब्लू बर्ड को लोंच करेगा | इस सैटेलाइट का वजन 6500 किलोग्राम का है | इसे ISRO के सबसे भारी राकेट LVM-3-M5 को श्रीहरिकोटा स्पेस्पोर्ट से लाँच किया जाएगा | इससे पहले भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर दुनिया का सबसे महगा अर्थ आब्जर्वेशन मिशन NISAR 30 जुलाई को लांच किया था | इसके बाद अब एक और सैटेलाईट लांच की तैयारी चल रही है |
स्पीड

इसकी स्पीड को लेकर वी. नारायणन ने बताया है कि ब्लाक-2 ब्लू बर्ड में बड़े कम्युनिकेशन एरे लगी है जो 2400 वर्ग फीट तक के है | यह सैटेलाइट 120Mbps तक की डेटा स्पीड दे सकता है | इस सैटेलाइट की मदद से लोग अपने स्मार्टफोन से काल कर सकेगे, डेटा का उपयोग कर सकेगे और विडिओ देख पाएगे आसानी से इसके लिए उन्हें खास टर्मिनल या रिसीवर की जरुरत नही होगी |
AST Science की टेक्नोलाजी
यह सैटेलाइट AST Science की टेक्नोलाजी का उपयोग करेगा | आसान में समझे तो सैटेलाइट की मदद से मोबाइल फोन सीधे अंतरिक्ष से जुड़ सकेगे | यह सैटेलाइट 3PP-स्टैडरड फ्रीक्वेसी के जरिए फोन से कनेक्ट हो सकेगा | इस काम को करने के लिए दुनिया भर के बड़े सेलुलर सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप की गई है | एक रिपोर्ट के अनुसार यह सैटेलाइट सितंबर, 2025 में भारत में आ सकता है जिसके बाद इन्हें लोंच किया जाएगा |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-