Bastar Waterfalls 4 People Death : बस्तर में खूबसूरती का नज़ारा देखने गए 4 लोगों की मौत , सरकार की सुरक्षा बेहाल
Bastar Waterfalls 4 People Death : बस्तर इन दिनों पर्यटन का केंद्र बना हुआ है जहाँ लोग इस बारिश के मौसम में बस्तर के जलप्रपात का लुफ्त उठाने जा रहे है | लेकिन उनका यह मजा कई बार एक बड़े हादसे का भी नजार बन जाता है जब ऐसी खबर सामने आती है | बस्तर इन दिनों पयर्टक से भरा हुआ है | बारिश के मौसम में इन दिनों सभी नदियाँ उफान पर है साथ ही यह जलप्रपात देखने लायक है जिसकी वजह से हजारों की तादात में लोग यहाँ घूमने जाते है |
Bastar Waterfalls Case : लेकिन वहीँ एक तरफ ख़ुशी तो दूसरी तरफ मौत की ख़बरे सुनाई पड़ती है ऐसा हादसा अभी हुआ है जिसने पर्यटकों को दहला कर रख दिया है |
बस्तर जलप्रपात देखने गए लोगों के साथ हुआ हादसा
Bastar News : बस्तर में इन दिनों हर तरफ नहीं उफान पर है | जहाँ एक तरफ चित्रकोट जलप्रपात अपने उफान पर है जिसे छत्तीसगढ़ का मिनी नियाग्रा भी कहा जाता है | बस्तर में तीरथगढ़ जलप्रपात में हजारों पर्यटक घूमने जा रहे है बस्तर में स्थित यह जलप्रपात हर साल पयर्टन का केंद्र बना होता है | चित्रकोट के पास ही मीनी गोवा और मेद्री घुमड़ पर्यटन स्थल है | लेकिन यह सुंदर नज़ारा कब मौत में तब्दील हो गया पटना नहीं चला
Bastar News : इस मौसम में लोग लोग घुमने के चक्कर में अपनी जाना गँवा रहे है |ऐसी ही एक खबर हमें बस्तर से देखने को मिली है जहाँ 4 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है |जहाँ एक युवक की तीरथगड़ में गिरने से मौत हो गई वहीँ मिनी गोवा में भी एक युवक की डूबने से मौत हो गया है इसके अलावा मेद्री घुमड़ में भी एक युवक और एक युवती की मौत हो चुकी है | इस मौसम में अभी 4 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है |
कहीं भी घूमने जा रहें है तो अपना ध्यान रखे और हो सके तो मौसम को ध्यान में रख कर घूमने का प्लान बनाए |
इसी तरह की खबरों के लिए हमारे इस वेबसाइट हर दिन विजित करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –