Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जमींन में सो रहे माँ और बेटी की सांप के डसने से मौत
Balodabazar News death due to snake bite : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की यह खबर है जहाँ माँ और बेटी की सांप के काटने से मौत हो गई | बरसात का मौसम लग गया है और इस मौसम में जहरीले जीव जंतुओं का निकलना होता है | इस मौसम में एक दुःख खबर सामने आया है ग्राम ठाकुरदिया की यह खबर है | जहाँ दो माँ और बेटी की सांप के काटने से मौत हो गई है |
सांप के काटने से मौत
Balodabazar News : इन दिनों जमीन पर सोना सुरक्षित नहीं है जहाँ बरसात के मौसम में जहरीले जीव निकलते रहते है | बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाने के ग्राम ग्राम ठाकुरदिया से यह मामला सामने आया है जहाँ एक माँ और बेटी ज़मीन पर सो रहे थे जहाँ सांप के काटने से उनकी मौत हो गई |
Balodabazar News death due to snake bite : खबर के मुताबिक पूरा परिवार रात को ज़मीन में सो रहे थे | जहाँ सांप ने दो लोगो को काट लिया जिसमे मृतिका सतवती पारधी और उनकी बेटी देविका पारधी थी | जलन होने पर उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनके परिजनों ने उनके कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई | गंभीर हालत में सतवती पारधी जिला अस्पताल में भेजा गया जहाँ उनकी भी मौत हो गई |
इसी तरह की खबरों के लिए हमारे इस वेबसाइट हर दिन विजित करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –