Aryan Khan : आर्यन खान की नई सीरिज नेटफिलीक्स पर हुआ रिलीज
Aryan Khan : आर्यन खान की सीरिज नेटफिलीक्स पर रिलीज हो गई है बोलिबुड पर बनी ये सीरिज स्टार से भरपूर थी सरुख खान, सलमान खान, आमिर खान एस.एस.राज मौली, रणवीर कपूर, रणवीर सिंग समेत बहुत से बड़े स्टार इस सीरिज में कैम्यु किए है |
सबसे ज्यादा चर्चा
इस सीरिज के आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इमरान हाशमी की हो रही है | इमरान ने इस सो में खुद का ही रोल किया था इस सो में राहुल जयाल ने लक्ष्य का दोस्त परवेश का किरदार निभाया था इस में दिखाया गया की परवेश ने कट्टर इमरान हाशमी के बहुत बड़े फैन है वो अपनी बातो में कहता है कि अक्खा बोलिबुड एक तरफ और और इमरान हाशमी एक तरफ है |
एक समय पर इमरान हाशमी परवेश के साथ सामने आते है तो वो उन्हें देख कर पूरी सिद्दत से कहो न कहो गाने लगता है ये सिन बहुत ही वायरल हुआ लोग इस पर बहुत सारे मीम बनाए | इसके बाद लोगो का इस पर हर तरह के रिएक्सन भी आए इसके बाद लोग इस फैन मूमेंट को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे डर है कि इमरान से मिलने पर मैभी ऐसा ही करने वाला हूँ |
वैभव नाम के यूजर
वैभव नाम के एक यूजर ने लिखा की ये वो ट्रिब्यू था जो इमरान हाशमी लम्बे समय से डिजर्व करते थे पूरा बोलिबुड एक तरफ इमरान हाशमी एक तरफ | एक और यूजर ने लिखा ये हर इमरान हाशमी का फैन बोय का मूमेंट है एक यूजर ने लिखा ये सो के लेखक बिलाल सिद्धकी की तरफ से इमरान हाशमी को एक ट्रिब्यूट थी इस ट्युट पर जवाब देते हुए बिलाल ने लिखा की अक्खा बोलिबुड एक तरफ बता दे की आर्यन के साथ बिलाल भी इस सो के को क्रियेटर और लेखक है |

वो इससे पहले भी इमरान के साथ काम कर चुके है उन्होंने बार्ड ऑफ़ ब्लड नाम की एक किताब लिखी थी जिसको बाद में एक सीरिज के रूप में एडाप्ट किया गया है इमरान ने इस सीरिज में लीड रोल किया था बाकि बैड्स और बोलिबुड की बात करे तो इसे पब्लिक की तरफ से पोजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है लोग कह रहे है कि आर्यन अरुण की टीम ने बोलिबुड की दुनिया को दिखाने के साथ उस पर तंज भी कसा है उन्होंने नेपोटिजम फ़िल्म की दुनिया में पोलिटिक्स ईगो जैसे बहुत से पहेलुओ को जगा दी है | इस सीरिज में लक्ष्य लालवानी, बोबी देवल, मोना सिंग और मनोज पाहवा जैसे मुख्य भूमिका में है और ये सीरिज नेटफिलिक्स पर चल रही है |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
4. panchayat season 4 webseries : पंचायत का सीजन 4 आ गया है देखिये फ्री में