Archita Phukan Viral Video : कौन है Assam Girl अर्चिता फुकन ? क्या करती थी एडल्ट इंडस्ट्री में काम ? बेबीडॉल आर्ची का एडल्ट स्टार के साथ फोटो से खड़ा हुआ विवाद
Who is Archita Phukan Assam Girl : अर्चिता फुकन एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है , जो असम गर्ल के नाम से वायरल हो रही है | अर्चिता फुकन को बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है | हाल ही में उनका एक फोटो अमेरिका एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ वायरल हो रही है | असम की रहने वाली आर्ची इन्स्टाग्राम पर अपने पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है | इन आइए जानते है इनके विवादों में पड़ने की वजह और इस पर बेबीडॉल आर्ची ने क्या कहा है ?
कौन है अर्चिता फुकन क्यों हो रही वायरल
हर दिन जहाँ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हो या फिर फ़िल्मी जगत के स्टार किसी न किसी वजह से विवादों में पड़ते ही रहते है | चाहे सोशल मीडिया में उनके किसी विवाद पूर्ण पोस्ट की वजह से हो या फिर फिल्म को लेकर कोई न कोई विवादों में रहते ही है | इन दिनों Assam Girl अर्चिता फुकन विवादों में पड़ी हुई है |
अर्चिता फुकन (Archita Phukan) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जो इन्स्टाग्राम पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानी जाती है | उनके इन्स्टाग्राम पर 827K फोलोअर्स मौजूद है | सोशल मीडिया में वे अपने ग्लैमरस और स्टाइल ,फैसन सेंस से जुड़ी रील और तस्वीरे पोस्ट करती है | उनके वीडियो और रील को यूट्यूब और इन्स्टाग्राम में काफी पसंद किये जाते है |

हाल ही में आईपीएल के दौरान वे बैंगलोर की जर्सी पहने बैंगलोर की टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही थी | लेकिन अब उनके एक पोस्ट ने उन्हें विवाद में ला दिया है | आइए जानते है क्या है उनके विवाद का कारण ?
अर्चिता फुकन क्यों है विवादों में ?
सोशल मीडिया में बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानी जाती है अर्चिता फुकन | उनके एक पोस्ट की वजह से ही वह हर जगह चर्चा में बनी हुई है | असम की रहने वाली है अर्चिता जी अभी Assam Girl के नाम से भी सर्च किया जा रहा है | लेकिन क्यों वे चर्चा में बनी हुई है ? दरअसल इसके पीछे उनका एक इन्स्टाग्राम पोस्ट है जिसमें वे अमेरिकी अडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर में नजर आ रही है | सोशल मीडिया में उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है दोनों तस्वीर में हस्ती हुए पोज देती दिखाई दे रही है |
इन विवादों को लेकर अर्चिता फुकन ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया में अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बेबीडॉल आर्ची (Babydoll Archi) ने एक पोस्ट करते हुए इसका जवाब दिया | उन्होंने लोगो को जवाब देते हुए कहा की , सोशल मीडिया में इन दिनो मेरा नाम बहुत सुर्खियों में है इसके साथ बहुत सारे अफवाहें मुझे लेकर फैलाई जा रही है | उन्होंने कहा की यह सिर्फ एक मुलाकत थी ,हैरानी की बात है की लोग कितना जल्दी आपको जज करना शुरू कर देते है | कहा की मै इतना साफ कर देती हूँ की मैंने न किसी बात की पुष्टि की है और न किसी बाद को नकारा है |

अर्चिता ने कहा की जिसे जो समझना है वे समझ सकते है | सभी अपने अपने विचारों को लेकर स्वतंत्र है लेकिन सबसे ज्यादा अफ़वाह वे फैलाते है जो खुद सच्चाई से दूर रहते है |
View this post on Instagram
सोशल मीडिया में लोग इस तस्वीर को लेकर क्या कह रहे थे ?
सोशल मीडिया में काफी ज्यादा अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट और अर्चिता फुकन के तस्वीरों को लेकर काफी अफवाह और मिम्स वायरल हो रहे है , लोग क्या कह रहे थे इस तस्वीर पर ?
- कई लोग कह रहे थे की अब भारत भी अमेरिका से पीछे नहीं
- क्या अर्चिता फुकन एडल्ट फिल्मो में काम करती है ?
- अर्चिता फुकन पहली भारतीय एडल्ट स्टार
- बेबीडॉल आर्ची अब बेबी नहीं एडल्ट हो गई है
- बेबीडॉल आर्ची पोर्न स्टार
इस प्रकार के कॉमेट लोगो द्वारा वायरल किये जा रहे थे |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |