AI Robot in China : चाइना के रोबोट ने किया कमाल अब इन लोगो की नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा जानिए
New AI Robot in China : चाइना की एक कंपनी जिसका नाम AiMOGA रोबोटिक्स के मार्निन नाम के रोबोट ने बिमा किसी इंसानी मदद से कार का दरवाजा खोलकर दिखाया | इससे पहले कोई दूसरा रोबोट नही कर पाया है रोबोट ने यह काम को बिना किसी इंसानी मदद से किया है इस रोबोट के अंदर कई हाईटेक सेंसर और कैमरा आदि लगाए गए है आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है |
Humanoid Robot
Humanoid Robot ने एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है ताजा जानकारी के मुताबिक, चीनी कंपनी AiMOGA रोबोटिक्स के मार्निंन नाम के रोबोट ने बिना किसी इंसानी मदद से कार का दरवाजा खोलकर दिखाया | AiMOGA के इस तकनीक ने कई लोगो को हैरान कर दिया है | कार के दरवाजे को इंसान बड़ी ही आसानी से खोल सकते है लेकिन एक Humanoid Robot के लिए यह काम करना काफी मुश्किल का काम है
AiMOGA रोबोटिक्स
AiMOGA रोबोटिक्स द्वारा डेवलप किए गए मार्निंन रोबोट ने चीन के चेरी डीलरशिप में कार का दरवाजा खोलकर दिखाया है | रोबोट ने अपने सेसर और स्पीड पर कंट्रोल दिखाते हुए इस काम को करके दिखाया है |
सेंसर का यूज
रोबोट्स के अन्दर इस सेंसर का किया गया है यूज मार्निंन रोबोट के अन्दर 3D LiDAR, डेप्थ और वाइड एंगल कैमरे, और एक विजुअल – लैग्वेज माडल का यूज इस रोबोट्स में किया गया है | रोबोट ने इस सेंसर की मदद से दरवाजे की स्थिति और खोलने के सही तरीके का कैलकुलेशन करता है |
रोबोट का इंडिपेंडेंस काम
रिइन्फोर्समेंट लर्निंग की मदद से रोबोट ने दरवाजे को ओपेन करना सिखा है | इस रोबोट ने इंडिपेंडेंस काम किया है, जिसकी वजह से बहुत से लोग हैरान हो गए है अगर यह रोबोट चीन समेत दुनिया के कई देशो में उपयोग होने लगते है तो इसकी वजह से आने वाले समय में कई लोगो की नौकरिया खतरे में पड़ सकती है जिससे बहुत से लोग बेरोजगार भी हो सकते है |
लाखो लोगो की नौकरियों पर आ सकता है संकट
दुनिया भर में बहुत से लोग ऐसे है जो Valet Parking या फिज होटल आदि में काम करते है उनका काम गेट के दरवाजे को खोलना है माँर्निन रोबोट या इसकी तरह काम करने वाले रोबोट्स की वजह से इन लाखो लोगो की मौकरी आने वाले कुछ समय में खतरे में पड़ सकती है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
4.Wood Burning Art : क्या है वुड बर्निग आर्ट और यह आर्ट बस्तर के युवाओ को कैसे रोजगार दे रहा है जानिए