Ahmedabad Plane Crash Janch Report 2025 : अहमदाबाद विमान हादसा कैसे हुआ था शुरूआती जांच रिपोर्ट आई सामने 241 लोगो की गयी थी जान…
गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash News ) की खबर तो आपको होगी ही , जिसमे कुल 271 लोगो की मौत हुई थी | यह विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash ) इस दशक का भारत का सबसे बड़ा विमान हादसा था | यह विमान हादसा 12 जून 2025 को हुआ था| इसके एक माह बाद इसकी शुरूआती जांच रिपोर्ट (Ahmedabad Plane Crash Janch Report) सामने आई है |
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत में जा गिरी | इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी | जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल है | इसमें सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा |

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को 15 पेज की रिपोर्ट पेश की है | यह प्रारंभिक जांच (AIIB Report ) है जिसके मुताबिक यह हादसा विमान (Ahmedabad Plane Crash 2025 ) के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हुआ था | टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन बंद हो गए। इस दौरान कॉकपिट की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि एक पायलट ने दुसरे पायलट से इसके बारे में पूछा था की , क्या तुमने इंजन बंद किया ? तो दुसरे ने जवाब दिया , नहीं |
जांच रिपोर्ट में क्या कहा गया देखिये
Ahmedabad Plane Crash Janch Report 2025 : रिपोर्ट में बताया गया कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद दोनों इंजन हवा में ही बंद हो गए – ईंधन कटऑफ स्विच एक के बाद एक केवल एक सेकंड में चालू इंजन से बंद इंजन में बदल गए | इंजनों को ईंधन की आपूर्ति मिलना बंद हो गई थी जिस वजह से प्लेन अपनी गति खो गया और निचे गिर गया |
कॉकपिट ऑडियो में बताया गया है की – एक पायलट ने पूछा, “आपने इंजन क्यों बंद किया?” दूसरे ने उत्तर दिया, “मैंने नहीं किया | पायलटों ने इंजन को फिर से चालू करने का प्रयास किया था लेकिन वह चालू न हो सका | इंजन 1 कुछ हद तक चालू हो गया| लेकिन इंजन 2 क्रैश होने से पहले स्टार्ट नहीं हो सका था | विमान केवल 32 सेकेंड के लिए हवा में रहा था और लड़खड़ा कर गिर गया |
फ्यूल टेस्टिंग में पाया गया कि ईंधन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी | थ्रस्ट लीवर पूरी तरह टूट चुके थे, लेकिन वह टेकऑफ थ्रस्ट उस वक्त चालू था| थ्रस्ट लीवर डिसकनेक्ट का संकेत देता है | थ्रस्ट लीवर के जरिए विमान के इंजन की ताकत को नियंत्रित किया जाता है| पक्षी भी इससे नहीं टकराई थी | और असमान भी पूरी तरह साफ़ था |
रिपोर्ट (Ahmedabad Plane Crash Janch Report ) में बताया गया है की दोनों पायलट भी शारीरिक या मेडिकली रूप से फीट थे | उन्हें कोई समस्या नहीं थी | जांच रिपोर्ट में कहा गया है की यह एक प्रारंभिक जांच है | और यह अभी जारी है और फुल रिपोर्ट आने में कुछ समय लग सकता है | एयर इंडिया ने इस जांच में अपना पूरा सहयोग देने की बाद कही है |
ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
3.Delhi University UG Admission : CSAS फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 जुलाई तक कर सकते है आवेदन