agristack farmer registration portal | एग्रीस्टैक किसान पंजीकरण पोर्टल
agristack farmer registration portal : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानो को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है | शासन स्तर से एकीकृत किसान पोर्टल का एग्रीस्टैक पोर्टल के साथ एकीकृत किये जाने संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए गये है | इस संबध में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु सभी कृषको का नविन पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में भी पंजीयन किया जाना है |
agristack farmer registration portal : इसके साथ ही एकीकृत किसान पोर्टल में धान विक्रय हेतु पूरब वर्ष के पंजीयन करा चुके किसानो कैरी फॉरवर्ड , संशोधन किये जाने के पूर्व समस्त किसानो का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत कृषक ही धान विक्रय करने के लिए पात्र होंगे | किसान एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जा कर करा सकते है |

पोर्टल
agristack farmer registration portal : उप संचालक कृषि ने बताया की एकीकृत किसान पोर्टल एवं एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसान कृषक उन्नति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे , जिसमें किसानो से उपार्जित धान की अंतर की राशि का भुगतान किया जाता है | विगत खरीफ में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत किसान जिन्होने धान फसक लगाई हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों से समर्थन मूल्य अपर धान विक्रिय किया हो उन्हें धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकरण ठाठ गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरान्त मान्य रकबे पर 11 हजार रुपये प्रति एकड़ की डर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जायेगा agristack farmer registration portal
agristack farmer registration portal : इसके अलावा खरीफ में दलहन , तिलहन , मक्का लघु धान्य फसल एवं कपास लेने वाले कृषको को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत मान्य रकबे पर राशि 10 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रदान किये जायेंगे | जिला प्रशासन कांकेर द्वारा जिले के किसानो से अपील की गयी है की शासकिय योजना का लाभ लेने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल एग्रीस्टैक में कृषक पंजीकरण करना अनिवार्य रूप से करावें |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
3.chhattisgarh crime news : बिलासपुर में युवक ने पडोसी का कुल्हाड़ी से कटा गला जानिए क्या है पूरा मामला
5.Rakshabandhan 2025 : कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन इस बार के रक्षाबंधन में क्या कुछ विशेष है जानिए ?