abhnpur bus accident | अभनपुर बस-हाईवा एक्सीडेंट
abhnpur bus accident : आज अर्थात मंगलवार को सुबह ही रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक में ग्राम क्रेंदी में स्थित मंडी के पास ही बहुत ही भीषण हादसा हो गया इस हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है और 6 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है | मरने वाले में एक महिला और 2 पुरुष है | दरअसल मंगलवार को सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस CG 04 E 4060 और हाईवा के बिच टक्कर हो गया | बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी है , 6 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल है |

abhnpur bus accident : मरने वालो में एक महिला और 2 पुरुष है | हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया | मरने वालो में अजहर अली जिनकी उम्र 30 वर्ष और वह जगदलपुर का रहने वाला है , बलराम पटेल इनकी उम्र 46 वर्ष और ये जगदलपुर के है , बरखा ठाकुर 31 वर्ष गुरुडीह महासमुद की रहने वाली है | 6 घायलों में से 3 लोगो का इलाज अभनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है |

abhnpur bus accident : बताया जा रहा है की यह हादसा तेज रफ्तार और ओवर टेकिंग की वजह से हुआ है | मृतकों के शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है | पुलिस मामले से जुडी चीजों की जाँच कर रही है | लोगो से आग्रह किया जा रहा है की वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाये और ओवेर्स्पीडिंग न करें | और नशे की हालत में वाहन चलाये |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
6.bilaspur sucide news : दो सुसाइड नोट लिखकर फंदे में झुला सस्पेंड पटवारी