IAS बनने के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, कैसे मिली कामयाबी

IAS बनने के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, कैसे मिली कामयाबी

एक ऐसी महिला जिसने स्विट्जरलैंड की नौकरी छोड़ी UPSC के लिए सोची

UPSC करने का फैसला

अंबिका रैना जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से है जिन्होंने यह काम किया 

अंबिका रैना IAS

अंबिका रैना ने अपने स्कूली पढ़ाई के  बाद अहमदाबाद के CEPT  से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल किया 

अंबिका रैना की डिग्री

अंबिका रैना ने इंटर्नशिप के लिए स्विजरलैंड चली गई 

अंबिका रैना स्विजरलैंड

अंबिका रैना ने इंटर्नशिप के बाद कई कम्पनियों से मिले जॉब के ऑफर 

कई कंपनियों से मिले ऑफर 

अंबिका रैना ने इंटर्नशिप के बाद लगा की उसे कुछ और करना है उनकी जगह कहीं और है 

भारत लौटी अंबिका रैना 

अंबिका रैना 2 बार असफल रही फिर तीसरे प्रयास में 2022 में क्रैक कर बनी UPSC

2 बार असफलता के बाद