NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी!

NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू! 1.रजिस्ट्रेशन शुरू: फरवरी 2025 2.परीक्षा तिथि: 4 मई 2025 3.आधिकारिक वेबसाइट: neet.nta.nic.in

NEET UG 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? 1.neet.nta.nic.in पर जाएं 2.व्यक्तिगत जानकारी के साथ रजिस्टर करें 3.आवेदन फॉर्म भरें 4.आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें 5.शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें

आवश्यक दस्तावेज़ 1.पासपोर्ट साइज फोटो 2.हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान 3.10वीं और 12वीं की मार्कशीट 4.जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

 रजिस्ट्रेशन शुल्क (संभावित) 1.सामान्य वर्ग: ₹1700 2.OBC/EWS: ₹1600 3.SC/ST/PwD: ₹1000 (सटीक शुल्क NTA द्वारा घोषित किया जाएगा)

अपडेटेड रहें और अच्छी तैयारी करें! 1.आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें 2.NCERT किताबों और मॉक टेस्ट से पढ़ाई करें 3.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि न भूलें! NEET अभ्यर्थियों के लिए सेव और शेयर करें!