CGBSE Board Exam || छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक अहम् फैसला लिया गया है जिसमे CGBSE Board exam की 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा में कमजोर छात्रो को अब से 2024 से उसी साल दो बार परीक्षा दिलाकर पास होने का अवसर मिलेगा| अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होगी| इसके सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है| जिसके अनुसार एक परीक्षा मार्च और दूसरा उसके 3 महीने बाद जून या जुलाई में आयोजित होगी| इससे सम्बंधित फार्मूले इसी सत्र 2024 से लागु होने का अनुमान है या फिर नहीं तो अगले सत्र से लागु किया जायेगा| लागु करने के बाद जल्द ही निर्देश मिलेंगे|
योजना के बारे में : CGBSE Board Exam
छत्तीसगढ़ में हर साल अब 10वी और 12वी की दो बार परीक्षाएं होंगी| दूसरी परीक्षा जून में होगी जिसमे पहली परीक्षा में फ़ैल, पूरक, या अनुपस्थित रहे छात्रो को एक और अवसर मिलेगा| इससे यह फायदा होगा की किसी भी छात्र का वह साल ख़राब नहीं होगा|
पूरक(supplementary) वाले छात्र एक विषय की परीक्षा दे सकते है :-
दो बार बोर्ड परीक्षा के मुताबिक पहली परीक्षा में अगर कोई छात्र पूरक आ जाता है या फिर दो विषय में फ़ैल हो जाते है, तो उसे दूसरी परीक्षा में सम्बंधित विषय से सम्बंधित विषय का देंगे| अगर वे चाहे तो श्रेणी सुधर या ज्यादा नंबर के लिए सभी विषयो के परीक्षा भी दे सकते है| पहली परीक्षा में पास हुए विषय की दोबारा परीक्षा देने में अगर छात्र फ़ैल हो जाता है उसके बाद भी पहले परिणाम के आधार पर उन्हें पास माना जायेगा अगर वह पहली परीक्षा में पास होगा तब|
बोर्ड परीक्षा जानकारों की राय : experts opinion
जानकारों का मानना है की cg board exam से सम्बंधित इस फैसले से छात्रो को बहुत फायदा होगा| जैसे यदि किसी कारणवश कोई छात्र मार्च में परीक्षा नहीं दे पाया तो उसके पास जून में दूसरी परीक्षा में शामिल होने का एक और अवसर मिलेगा| पहली परीक्षा में अगर किसी विषय के नंबर से छात्र संतुष्ट नहीं है तो वह अपने नंबर को बढ़ाने के लिए दूसरा परीक्षा दे सकता है ये उसके ऊपर है| जिस परीक्षा या विषय में ज्यादा नंबर आयेगा उसके आधार पर ही परिणाम और मार्कशीट बनेगा| 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा साल में दो बार जरुर होगी लेकिन उसके कोर्स को दो भागो में नहीं बांटा जायेगा| पहले की तरह ही सभी कोर्स को पढना पड़ेगा| पहले परीक्षा के अनुसार ही दुसरे परीक्षा में भी सभी विषयो से सवाल आएंगे|
विशेषज्ञों का कहना :-
विशेषज्ञों का कहना की पारंपरिक तरीको से हटकर यह निर्णय लिया गया जिस प्रकार JEE जैसी प्रवेश परीक्षाओ में विद्यार्थी को दो बार अवसर मिलता है वैसे ही बोर्ड परीक्षा में भी अब छात्रो को दो बार अवसर मिलेंगे| इससे छात्र अपनी गलतियों को सुधार सकते है| इस योजना के तहत सभी छात्र खुश होंगे और परिणाम भी बेहतर होंगे| छात्रो का मानसिक तनाव भी परीक्षा के प्रति कम होगा| और परीक्षा में उनका प्रदर्शन भी बढ़िया होगा| कमजोर छात्रो के लिए यह सबसे ज्यादा राहत भरा फैसला है|
छात्रो का कहना:-
छात्रो का भी मानना है की उन्हें इस निर्णय से बहुत राहत मिली है| और यह फैसला छात्रो के हित में है इससे जो छात्र कमजोर है, जो पहली परीक्षा नहीं दे पाएंगे, कोई छात्र पूरक आ जायेगा इन सभी के लिए यह योजना बहुत लाभदायी रहेगा| और इससे अगर पहली परीक्षा में नंबर कम आएगा तो दूसरी परीक्षा भी नंबर बढाने के लिए दे सकते है| यह निर्णय हमारे हित में है हमे बहुत ख़ुशी है| छत्तीसगढ़ सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद|
यह भी पढ़े :-
2.Inflation : महंगाई पहले और अब देखिये धीरे-धीरे कैसे बढ़ रहा है
3.PAAKISTAAN KI PHLI MAHILAA MUKHYMANTRI : पाकिस्तान की पहले महिला मुख्यमंत्री मरयम जाने इनके बारे में
4.shahid veer naarayan sinh smark : शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक जाने इसकी पूरी कहानी
5.shri aadishakti maa mahamaaya devi shakti pith : श्री आदिशक्ति माँ महामाया देवी शक्तिपीठ रतनपुर